Wednesday, December 3, 2025

Human Trafficking : नौकरी का लालच देकर लड़कियों की तस्करी,एक लड़की बरामद, दूसरी की तलाश जारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Human Trafficking , अंबिकापुर। सरगुजा जिले से मानव तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक गिरोह ने नौकरी दिलाने का लालच देकर दो युवतियों को उज्जैन ले जाकर बेच दिया। पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ करते हुए एक लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया है, जबकि दूसरी युवती की खोजबीन जारी है। परिवारों की शिकायत के बाद सरगुजा और उज्जैन पुलिस के संयुक्त प्रयासों से यह मामला उजागर हुआ है।

Amit Baghel : फरार छत्तीसगढ़ क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल जल्द आत्मसमर्पण कर सकते हैं

मोटी तनख्वाह का लालच देकर किया गया था किडनैप-जैसा षड्यंत्र

जानकारी के मुताबिक, लखनपुर थाना क्षेत्र की दोनों युवतियों को गिरोह के सदस्यों ने मोटी तनख्वाह वाली नौकरी का झांसा देकर घर से बाहर जाने के लिए राजी किया। कुछ ही दिनों बाद दोनों को उज्जैन ले जाकर अलग-अलग घरों में बेच दिया गया।

एक सप्ताह तक बंधक बनाकर रखा गया

बरामद युवती ने पुलिस को बताया कि उसे एक घर में एक हफ्ते तक बंधक बनाकर रखा गया, जहां उससे काम करवाया जाता था और बाहर निकलने नहीं दिया जाता था। युवती ने जब शोर मचाया और पड़ोसियों ने इसकी आवाज सुनी, तब उज्जैन पुलिस मौके पर पहुंची और उसे छुड़ा लिया।

परिजनों को सौंपी गई बरामद लड़की

उज्जैन पुलिस की कार्रवाई के बाद युवती को सुरक्षित थाने लाया गया, जहां सूचना मिलते ही सरगुजा से पहुंचे परिजनों को उसे सौंप दिया गया। लड़की की हालत मानसिक रूप से तनावपूर्ण बताई जा रही है, और पुलिस उसकी काउंसलिंग करवा रही है।

दूसरी लड़की को बेचकर शादी कराने की कोशिश

दूसरी लड़की का मामला और भी गंभीर है। परिजनों ने शिकायत की है कि उसे न केवल बेचा गया, बल्कि खरीदार से शादी कराने की भी कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने खरीदार और तस्करी में शामिल दलालों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

गिरोह के तार कई राज्यों से जुड़े होने की आशंका

पुलिस को शक है कि यह गिरोह सरगुजा, झारखंड, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में सक्रिय बड़े नेटवर्क का हिस्सा है, जो लड़कियों को नौकरी का लालच देकर विभिन्न शहरों में भेजता है।
साइबर सेल, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से गिरोह की चेन को तोड़ने में लगी है।

मानव तस्करी के बढ़ते मामलों पर चिंता

सरगुजा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से मानव तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों की लड़कियों को अक्सर नौकरी, शादी या शहर में रहने का लालच देकर बहला-फुसलाने की घटनाएँ सामने आती रही हैं।

Latest News

सक्ती: देवरमाल में अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला पंच गिरफ्तार

सक्ती। जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने...

More Articles Like This