सारंगढ़ पेंसन विभाग में भारी भ्र्ष्टाचार ,60 से कम वर्ष वाले व्यक्ति को भी मिल रहा लाभ

Must Read

सारंगढ़ पेंसन विभाग में भारी भ्र्ष्टाचार ,60 से कम वर्ष वाले व्यक्ति को भी मिल रहा लाभ

सारंगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में सारंगढ़ जनपद पंचायत में पेंसन विभाग के कर्मचारी इन दिनों काफी सुर्खियों में है, आपको बता दें जनपद अंदर फर्जी पेंसन का माया जाल बढ़ते जा रहा है यहाँ आपको 45 , 50, 55 वर्ष वाले व्यक्तियों का बृद्धा पेंशन देखने को मिल जाएगा, वहीं नियम तो यह कहता है कि बृद्धा पेंसन बनाने के लिए 60 वर्ष अनिवार्य रूप से होना चाहिए और पंचायत प्रस्ताव के साथ साथ पेंसन फॉर्म,बैंक पासबुक, आधार कार्ड जो उम्र को दर्शाता है लेकिन इन सभी नियम कानून को दरकिनार रख सभी नियमों का धज्जियाँ उड़ा कर 50वर्ष वालों का बृद्धा पेंसन जनपद पंचायत के कर्मचारी एवं ऑपरेटर के द्वारा अनियमितता जानबूझ कर किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत के पेंसन विभाग में बैठे कर्मचारी ऑपरेटरों के द्वारा वृद्धा पेंसन बनाने के एवज पर प्रति व्यक्ति से 1-1हजार रूपये लिया जाता है,वहीं सूत्रों ने दावा किया है कि अगर वर्ष 2022 – 23 में बना पेंसन को जांच किया जाय तो अधिकांश फर्जी पाया जाएगा जो इन ऑपरेटरों के द्वारा पैसा लेकर बनाया गया है।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This