Saturday, January 17, 2026

HPSC Recruitment 2026 : सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

HPSC Recruitment 2026 , नई दिल्ली। हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

I-PAC Raid Case : I-PAC रेड मामले में सुप्रीम कोर्ट में तीखी सुनवाई, ED और बंगाल सरकार आमने-सामने

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान दिया जाएगा। सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पद पर नियुक्ति के बाद अभ्यर्थियों को एक लाख रुपये से अधिक मासिक सैलरी मिलने की संभावना है, जिससे यह भर्ती युवाओं के बीच काफी चर्चा में है।

पदों का विवरण

HPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती विभिन्न विभागों में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पदों के लिए की जाएगी। पदों की कुल संख्या, विषयवार रिक्तियां और कैटेगरी वाइज विवरण आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (Post Graduation) या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ पदों के लिए अनुभव की भी मांग की गई है। विस्तृत योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पदों पर चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (इंटरव्यू) शामिल हो सकता है। कुछ पदों के लिए केवल इंटरव्यू के आधार पर भी चयन किया जा सकता है। चयन प्रक्रिया का अंतिम निर्णय आयोग द्वारा लिया जाएगा।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This