छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड बनाने का जाने सरलतम तरीका.. सिर्फ करने होंगे ये कुछ काम

Must Read

How to make ration card in Chhattisgarh Online : सामान्य (एपीएल) राशन कार्ड बनाने की आवश्यकता: राशन उन सामान्य परिवारों को आवंटित किया जाता है जो सक्षम हैं और कुछ दर से भोजन अपेक्षित करते हैं। इसे बनाने के लिए, जब आप ग्राम पंचायत / शहरी निकाय के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षर करवाकर और उसे संबंधित ग्राम पंचायत या नगर पालिका में जमा करवाते हैं, तो आपका सामान्य (एपीएल) राशन कार्ड बन जाता है। इसके लिए आपको बिजली बिल, पानी का बिल, मकान कर और घोषणा पत्र और सभी सदस्यों का आधार कार्ड जोड़ना होता है। फिर आपका कार्ड 15 से 30 दिनों के भीतर बन जाता है।

CG Job Alert : कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश में इन पदों पर भर्ती.. दशवी पास भी कर सकते है अप्लाई.. देंखे डिटेल

सामान्य (एपीएल) राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ –

– सभी परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड
– आवेदक की पहचान पत्र
– घोषणा पत्र
– बिजली बिल
– मकान कर
– विभाजन दस्तावेज़ / भूमि संबंधित दस्तावेज़
– पानी का बिल इत्यादि।

पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें – CLICK HERE

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This