Saturday, January 17, 2026

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा: दो कारों की भिड़ंत के बाद लगी आग, 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 4 गंभीर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बाराबंकी। जिले से दिल दहला देने वाली एक भीषण दुर्घटना सामने आई है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर किमी 51.600 के पास सुबेहा क्षेत्र के डीह गांव के समीप दो कारों में जोरदार भिड़ंत होने के बाद आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि आग की चपेट में आने से दोनों कारों में सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पानी पीने के लिए कार रुकी थी, तभी हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कार सड़क किनारे खड़ी थी और उसमें बैठे लोग पानी पीने के लिए रुके थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनों कारों में आग भड़क उठी।

कलेक्टर सूरजपुर ने पशुओं के अवैध परिवहन में जप्त 1 वाहन को राजसात करने जारी किया आदेश

आग की लपटों में घिरे लोग, मौके पर मची चीख-पुकार

टक्कर के बाद कुछ ही सेकंड में आग ने दोनों वाहनों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चारों व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत चिंताजनक है।

जांच जारी

पुलिस ने बताया कि हादसे का कारण तेज रफ्तार कार की टक्कर है। एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की स्पीड लिमिट और सुरक्षा को लेकर जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान कराने और परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है।

Latest News

Raipur News : घर में अकेले थे बुजुर्ग, बाहर से लगा था ताला, आग में जिंदा जले

Raipur News :  रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटीबंध इलाके में...

More Articles Like This