Thursday, December 4, 2025

बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बाइक, तीन दोस्तों की मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। होली त्योहार के दूसरे दिन शनिवार रात तीनों बाइक पर सवार होकर घूमने निकले थे। तेली टोला गांव से अपने घर लौट रहे थे तभी खड़े ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई।

अर्जुंदा थाना क्षेत्र के मनकी गांव के पास की घटना है। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। बताया जा रहा है कि रात में अंधेरा होने के कारण सामने खड़ी ट्रक दिखाई नहीं पड़ी जिससे हादसा हुआ। वहीं कोरबा में भी शनिवार को सड़क हादसे में 3 दोस्तों की जान चली गई।

घटना के तुरंत बाद मृतकों के शवों को अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। देर शाम होने के कारण अगले दिन यानि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Latest News

सक्ती: देवरमाल में अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला पंच गिरफ्तार

सक्ती। जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने...

More Articles Like This