Getting your Trinity Audio player ready...
|
बालको प्लांट में तैनात सुरक्षाकर्मियों की अमानवीय घटना सामने आई थी जिसमें सुरक्षा कर्मियों एवं बालको कर्मियों द्वारा मिलकर नाबालिग समेत युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई थी। मामले में पीड़ितों ने बालको थाना में अपराध पंजीबद्ध करवाया था।
बालको पुलिस द्वारा पूरे मामले में कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बालको प्लांट के सुरक्षा में तैनात 5 कर्मियों के ऊपर कार्यवाही करते उन्हें गिरफ्तार किया हैं, पुलिस ने जांच के दौरान बलवा का धारा भी जोड़ा है। सुरक्षा कर्मियों के विरुद्ध 296, 115(2) एवं 192(2) धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई है। पुलिस जल्द ही मामले में न्यायलय में चार्ज शीट दायर करेगी।
बता दे बालको प्लांट में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए बेरहमी से नाबालिक एवं युवकों को पिटाई कर दी थी, कानून को हाथ में लेकर सुरक्षाकर्मी द्वारा इस अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया था जिसपर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।