Sunday, October 19, 2025

HONDA ने लॉन्च की नई बाइक मात्र ₹5.12 लाख में, बुकिंग शुरू — जानें खास फीचर्स और लुक

यह बाइक अभी होंडा बिगविंग डीलरशिप्स पर गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में उपलब्ध है, जहां आप जाकर बुकिंग और टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने भारत में अपनी नई बाइक Honda Rebel 500 को लॉन्च कर दिया है। यह 500cc बाइक अपनी स्टाइलिश डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी है। होंडा रेबेल 500 की एक्स-शोरूम कीमत 5.12 लाख रुपये रखी गई है और यह मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक रंग में उपलब्ध है। बाइक में चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है और कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। फिलहाल यह बाइक होंडा के बिगविंग डीलरशिप के जरिए गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में उपलब्ध है, जहां ग्राहक जाकर बुकिंग और टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं।

होंडा रेबेल 500 में 100 मिमी व्यास वाला एडवांस्ड एलसीडी डिस्प्ले लगा है, जिसे तेज धूप में भी आसानी से पढ़ा जा सकता है। इसका 471cc का इंजन 34 किलोवाट की अधिकतम शक्ति और 43.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। बाइक की सीट नया यूरेथेन फोम से बनी है, जो लंबी दूरी की सवारी को आरामदायक बनाता है। इसके साथ 175 मिमी गोलाकार हेडलाइट, 55 मिमी पतले इंडिकेटर और चिकनी अंडाकार टेललाइट इसे आकर्षक लुक देते हैं। बाइक की सीट की ऊंचाई 690 मिमी है, जो इसे संतुलित और आरामदायक सवारी के लिए उपयुक्त बनाती है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बाइक में 4-स्ट्रोक, 8 वाल्व पैरेलल ट्विन DOHC, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 6 गियर के साथ आता है। इसमें 12 V, 7.4 Ah बैटरी लगी है। बाइक की लंबाई 2205 मिमी, चौड़ाई 810 मिमी और ऊंचाई 1090 मिमी है, जबकि व्हीलबेस 1490 मिमी है। इसका कर्व वेट 191 किलोग्राम और ग्राउंड क्लियरेंस 125 मिमी है। फ्यूल टैंक की क्षमता 11.2 लीटर है। बाइक स्टील डायमंड फ्रेम पर बनी है और इसका अगला टायर 130/90-16M/C 67H तथा पिछला टायर 150/80-16M/C 71H साइज का है। होंडा इस बाइक की टेस्ट ड्राइव की सुविधा भी दे रही है ताकि ग्राहक खरीदारी से पहले इसे चलाकर अनुभव कर सकें।

Latest News

टाटा कर्व EV: 3 लाख की डाउन पेमेंट, कितनी EMI?

Tata Motors ने अपनी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी Tata Curvv EV को लॉन्च करके भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में...

More Articles Like This