कोरबा /छत्तीसगढ़ . जिला के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सरगबुंदिया के आश्रित मोहल्ला में ईमलीभाठा में होम्योपैथी डाक्टर प्रदीप कश्यप अपने निवास स्थान पर बिना किसी प्रशासनिक स्वीकृति के अवैध रूप से सुरुचि क्लीनिक के आड़ में अवैध नर्सिग होम का संचालन कर रहा है और खुद होम्योपैथी डाक्टर होते हुए भी मरीजों का एल्योपैथी दवाईयों से ईलाज कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है!
जिला के एक पत्रकार को क्षेत्रीय सूत्रों से लगातार डाक्टर प्रदीप कश्यप की शिकायत मिल रही थी कि उसके द्वारा होम्योपैथी पद्धति से ईलाज करने का डिग्री है लेकिन वह उसके आड़ में एल्योपैथी दवाईयां और पद्धति से मरीजों का ईलाज कर रहा है और उनके जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है पत्रकार ने स्वयं जाकर जांच पड़ताल किया तो सूत्रों की खबर सही निकली डा. प्रदीप कश्यप अपने क्लीनिक में मरीजों का ईलाज पूरी तरह से एल्योपैथी पद्धति से करता है अपने क्लीनिक में स्टाफ़ रखा है मरीजों को भर्ती कर खून चढ़ाना,ग्लोकोज् बाटल चढ़ाना,इंजेक्शन लगाना एल्योपैथी दवाईयां देने का काम बेधड़क करता है!

इस संबंध में जब पत्रकार ने उससे जानकारी लेना चाहा तो उसने गोलमाल जवाब दिया और पत्रकार को गुमराह करने लगा पत्रकार ने करतला बीएमओ से जानकारी ली गई तब उसने बताया की डा.प्रदीप कश्यप की शिकायत मिली है और उसकी जांच कर लिया गया है जांच प्रतिवेदन सीएमओ कोरबा को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है दिशा निर्देश के बाद कार्यवाही की जावेगी!
डा.प्रदीप कश्यप अपनी गलती और करतूत को छुपाने मनगढंत कहानी बनाकर पत्रकार के खिलाफ अवैध रूप से एक लाख रुपये की उगाही करने का आरोप लगाते हुए उरगा थाना में शिकायत किया गया है फिलहाल डाक्टर के आरोप में कितनी सच्चाई है पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो जायेगा
