|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Home Minister Vijay Sharma रायपुर, 30 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने गरीबों के हितों की अनदेखी करते हुए 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों को रोक रखा था, जिससे लाखों पात्र परिवार अपने घर के हक से वंचित रह गए।
गृह मंत्री ने बताया कि भाजपा सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी। पहली ही कैबिनेट बैठक में इन सभी आवासों को स्वीकृति दी गई, ताकि गरीब परिवारों को जल्द से जल्द उनका अधिकार मिल सके।
विजय शर्मा ने कहा, “राज्य सरकार गरीबों के सपनों को साकार करने के लिए तेजी से काम कर रही है। हम रोजाना 18 हजार प्रधानमंत्री आवास बना रहे हैं, यह काम मिशन मोड पर चल रहा है।” उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बिलासपुर आए थे, तब उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन लाख लोगों को गृह प्रवेश कराया था, और इस बार यह संख्या इससे भी अधिक होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि हर गरीब परिवार के सिर पर पक्की छत हो। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में करोड़ों लोगों को आवास योजना का लाभ मिला है, और छत्तीसगढ़ भी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अब जनता की पार्टी नहीं, बल्कि “रिमोट कंट्रोल से चलने वाला संगठन” बन गई है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “कांग्रेस अब दिल्ली से नहीं, इटली से चलती है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जनता से कट चुके हैं और केवल सत्ता की राजनीति में लगे हुए हैं।

