जम्मू कश्मीर में पकड़ा गया हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी, कई बड़े हमलो में था शामिल

Must Read

Hizbul Mujahideen terrorist caught in Jammu and Kashmir

नई दिल्ली। हिज्बुल मुजाहिदीन के ए++ श्रेणी के एक आतंकवादी, जिस पर जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल होने के लिए 10 लाख रुपये का इनाम था, को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अन्य केंद्रीय एजेंसियों की मदद से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान जावीद अहमद मट्टू (32) उर्फ इरसाद अहमद मल्ला उर्फ एहसान के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर का रहने वाला है. वह कथित तौर पर घाटी में पांच ग्रेनेड हमलों में शामिल था। ए++ श्रेणी में रखा गया मट्टू पिछले 13 वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था. वह जम्मू-कश्मीर में 11 ज्ञात आतंकवादी हमलों के सिलसिले में वांछित था.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This