Monday, September 1, 2025

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में इतिहास रचा गया, 35 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारत-इंग्लैंड पांच टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत लीड्स में हुई, जहाँ भारत को पहला मैच 5 विकेट से हारना पड़ा। नतीजे से इतर, इस मुकाबले ने एक ऐतिहासिक मील-का-पत्थर गढ़ दिया: दोनों टीमों ने मिलकर कुल 1,673 रन बना डाले—टेस्ट इतिहास में भारत और इंग्लैंड के बीच किसी एक मैच में सर्वाधिक।

अब तक यह रिकॉर्ड 1990 के मैनचेस्टर टेस्ट के नाम था, जब चार पारियों में 1,614 रन बने थे और मैच ड्रॉ रहा था। उस समय इंग्लैंड के ग्राहम गूच, माइकल एथरटन और रॉबिन स्मिथ ने शतक लगाए, जबकि भारत की ओर से मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 179 और दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 119 रन जोड़ कर समां बाँधा था।

मगर 1932 से चले आ रहे इस द्विपक्षीय टेस्ट इतिहास में पहली बार इतना ऊँचा संयुक्त स्कोर बना और—सबसे दिलचस्प बात—मैच निर्णायक भी रहा। 35 साल पुराने कीर्तिमान को तोड़ते हुए यह लीड्स टेस्ट रन-उत्सव और नतीजे, दोनों के लिए याद रखा जाएगा।

Latest News

IPL स्टार रिंकू सिंह का सपना – सिर्फ T20 नहीं, बनना चाहते हैं टेस्ट खिलाड़ी

नई दिल्ली। IPL 2023 में यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर रातोंरात सुर्खियों में आए रिंकू...

More Articles Like This