Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती- शहर के हटरी चौक में विराजे गणपति बप्पा का पंडाल 27 अगस्त को आस्था का बड़ा केंद्र बना रहा, दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से जहां लोग गणपति बप्पा को देखने के लिए पधारे तो वही इस आकर्षक गणेश पंडाल में विशेष साज सजा की गई है तथा शक्ति का राजा गणेश पंडाल के नाम से यह पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है, शक्ति शहर के नवयुवक धर्म प्रेमियों द्वारा प्रतिवर्ष हटरी चौक में गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, तथा इस वर्ष भी इस आयोजन के दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 30 अगस्त को मटका फोड़ो प्रतिस्पर्धा, 31 अगस्त को म्यूजिकल होजी, 1 सितंबर को म्यूजिकल चेयर कंपटीशन सहित अनेकों प्रतिस्पर्धाएं होगी, साथ ही प्रतिदिन विशेष तरीके से गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की जा रही है, एवं समिति के सदस्य भी एक प्रकार की वेशभूषा में गणपति बप्पा की सेवा करने के लिए आतुर है, तो वहीं शहर के हृदय स्थल हटरी चौक में इस शक्ति के राजा के बिराजने से पूरा माहौल आस्था में डूब गया है, एवं गणेश पंडाल में गणपति बप्प के सुंदर भजनों से भी लोग मंत्र मुग्थ होकर अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं