Wednesday, November 12, 2025

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने हाईकोर्ट में लगाई जमानत याचिका

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

हिसार। हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद हैं, ने अब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। ज्योति की ओर से यह याचिका उनके वकील एडवोकेट कुमार मुकेश ने दायर की है। वकील का कहना है कि इस मामले में जल्द सुनवाई हो सकती है।

सेशन कोर्ट ने पहले खारिज की थी जमानत

इससे पहले, 23 अक्टूबर को हिसार की सेशन कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। उस समय अदालत ने टिप्पणी की थी कि अगर आरोपी को जमानत दी जाती है तो चल रही जांच प्रभावित हो सकती है।

कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?

ज्योति मल्होत्रा एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं, जो ‘Travel With Jo’ नाम से चैनल चलाती हैं। वह देश-विदेश में घूमकर यात्रा से जुड़े वीडियो शेयर करती थीं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फॉलोइंग थी।

गिरफ्तारी और आरोप

हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को 16 मई 2025 को Official Secrets Act और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के लिए संवेदनशील जानकारी साझा की थी।

गिरफ्तारी के बाद से वह हिसार की सेंट्रल जेल में बंद हैं। पुलिस जांच में कई डिजिटल डिवाइस और रिकॉर्डिंग्स भी बरामद की गई थीं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

Latest News

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में आयी आशातीत प्रगति

​जगदलपुर, 12 नवंबर, 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को अद्यतन करने और त्रुटिहीन बनाने के लिए...

More Articles Like This