Saturday, August 2, 2025

कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में जवानों को मिली नक्सलियों की खुफिया गुफा, हजार से अधिक माओवादी ले सकते थे पनाह

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बीजापुर। बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ पिछले पांच दिनों से चल रहे देश के सबसे बड़े ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। भीषण गर्मी और 45 डिग्री तापमान के बीच कड़ी मशक्कत के बाद जवान एक ऐसे खुफिया ठिकाने तक पहुंचे हैं, जहां नक्सलियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के संकेत मिले हैं।

CG BREAKING : गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में नमाज को लेकर विवाद, पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, इस गुफा में आराम से एक हजार से अधिक नक्सली कई दिनों तक रह सकते थे। गुफा के अंदर पानी की व्यवस्था के साथ-साथ आराम करने योग्य पर्याप्त जगह भी मौजूद है। इतना ही नहीं, गुफा के भीतर एक बड़ा खुला मैदान भी बना हुआ है, जहां नक्सली सभाएं कर सकते थे या अन्य गतिविधियां चला सकते थे। हालांकि, सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले ही नक्सली अपना ठिकाना बदलकर भाग निकले।

देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी
बताया गया है कि उसूर थाना क्षेत्र के कोतापल्ली गांव के पास कर्रेगुट्टा पहाड़ी इलाके में पिछले पांच दिनों से लगातार मुठभेड़ चल रही है। इस अभियान में देशभर से जुटाए गए करीब 10 से 12 हजार जवान भाग ले रहे हैं। जवानों ने बड़े नक्सली लीडरों समेत करीब 1500 माओवादियों को घेर लिया है।

ऑपरेशन के दौरान दो हेलीकॉप्टरों की मदद से नक्सलियों पर गोलीबारी और बमबारी की जा रही है। अब तक की मुठभेड़ में जवानों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जिनमें से तीन के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं।

आज पांचवें दिन भी पहाड़ियों में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। जवान अंतिम लड़ाई की तैयारी में हैं और हर हाल में नक्सलियों का सफाया करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

Latest News

BREAKING प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्र कैद:कोर्ट ने पूर्व JDS सांसद को कल दोषी ठहराया था

बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने आज पूर्व JDS सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को...

More Articles Like This