Saturday, January 17, 2026

High-Voltage Drama : कोरबा चौराहे पर महिला का हाई-वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

High-Voltage Drama , कोरबा। कोरबा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर मंगलवार दोपहर एक महिला ने अचानक हंगामा खड़ा कर दिया। ऑटो चालक से हुए विवाद के बाद महिला ने बीच सड़क पर कपड़े उतारने की कोशिश की और चिल्ला-चोट शुरू कर दी। व्यस्त चौराहे पर हुई इस घटना से लोग कुछ देर के लिए घबराए और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वहीं महिला के साथ मौजूद छोटा बच्चा भी डर के कारण रोने लगा, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में चिंता बढ़ गई।

धान खरीदी व्यवस्था से किसानों में खुशी का माहौल

ऑटो से उतरते ही शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, महिला अपने बच्चे के साथ ऑटो में सवार होकर ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची थी। किराए को लेकर ऑटो चालक से कहासुनी हो गई। बहस बढ़ी तो महिला अचानक गुस्से में आ गई और बीच सड़क पर ही हंगामा करने लगी। राहगीर और दुकानदार उसे शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी।

लोगों ने बच्चे को संभाला, वीडियो हुआ वायरल

हंगामे के दौरान महिला बार-बार राहगीरों पर चिल्लाती रही। कुछ लोगों ने बच्चे को सुरक्षित किनारे ले जाकर संभाला। इसी बीच किसी राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

पुलिस को नहीं मिली शिकायत

कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिली है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और महिला की पहचान भी की जा रही है ताकि घटना की वास्तविक वजह सामने लाई जा सके।

लोगों में सुरक्षा को लेकर सवाल

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं कि व्यस्त चौराहे पर ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत पुलिस पेट्रोलिंग टीम को मौके पर पहुंचना चाहिए था। कई लोगों ने इसे मानसिक तनाव का मामला बताया, जबकि कुछ ने ऑटो चालक के व्यवहार की भी जांच की मांग की है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई की जाएगी

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This