नवारायपुर-रायपुर-अभनपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को शुरू कर दिया गया है। सिर्फ 10 रुपए में यात्री इस ट्रेन की सवारी कर रहे हैं। बिलासपुर में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन में दैनिक भास्कर की टीम भी सवार है, जो अभनपुर से रायपुर तक यात्रा कर रही है।
यह ट्रेन जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे बायो टॉयलेट जैसी सुविधाओं से लैस है। तीन-फेज मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन की शुरुआत की गई है। इसके अलावा और भी कई रेलवे प्रोजेक्ट सभा से लॉन्च किए गए।