Wednesday, July 23, 2025

11 राज्यों में फैला था डिजिटल ठगी का जाल, पुलिस ने पकड़ा पूरा नेटवर्क

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक हाईटेक मोबाइल चोरी गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो देश के 11 राज्यों में मोबाइल चोरी और डिजिटल फ्रॉड की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों में चार झारखंड और दो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह बाजारों में भीड़-भाड़ वाले इलाकों, खासकर सब्जी बाजारों को निशाना बनाता था। चोरी के बाद मोबाइल फोन से पासवर्ड क्रैक करने के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट की मदद ली जाती थी। फिर UPI के माध्यम से पीड़ितों के बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर कर लिए जाते थे।

तीन लेयर में होती थी वारदात

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह तीन लेयर में काम करता था:

  1. पहली लेयर: बाजार में घूमकर मोबाइल चोरी करने वालों की टीम।

  2. दूसरी लेयर: टेक्निकल एक्सपर्ट, जो पासवर्ड और लॉक सिस्टम तोड़ते थे।

  3. तीसरी लेयर: ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले सदस्य, जो खातों में रकम ट्रांसफर करते थे।

Latest News

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास अपने सैकड़ो सहयोगियों सहित स्व. महंत बिसाहू दास पुण्यतिथि कार्यक्रम में हुए सम्मिलित,

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश प्रभारी- उत्तर...

More Articles Like This