Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को आयोजित PWD सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान एक महिला अभ्यर्थी को स्पाई कैमरा और वॉकी-टॉकी के जरिए नकल करते हुए पकड़ा गया है। यह घटना सरकंडा क्षेत्र के एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में हुई, जहाँ NSUI नेताओं और कार्यकर्ताओं की सतर्कता से मामले का खुलासा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, PWD में असिस्टेंट इंजीनियर के 113 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में लगभग 14 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सरकंडा स्थित परीक्षा केंद्र में अनुसूर्या नामक युवती परीक्षा देने पहुंची थी। उसने अपने अंडरगार्मेंट्स में स्पाई कैमरा छुपाकर रखा था, जिससे वह प्रश्न पत्र की लाइव फीड बाहर भेज रही थी।
बाहर बैठी अनुराधा नाम की युवती, वॉकी-टॉकी के माध्यम से कैमरे की फीड देखकर गूगल पर उत्तर खोजकर अंदर बैठी अनुसूर्या को बता रही थी। इसी दौरान NSUI के कुछ कार्यकर्ताओं को इन पर शक हुआ और उन्होंने जब पीछा किया तो नकल का पूरा रैकेट सामने आ गया। युवती के पास से मोबाइल, वॉकी-टॉकी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और परीक्षा केंद्र में मौजूद अधिकारियों ने युवती को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, NSUI नेताओं ने पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।