Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। कोरबा-कटघोरा मुख्य मार्ग पर छुरी में देर रात्रि 3 बजे तेज रफ्तार टाटा सफारी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में सफारी सवार पिता-पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए.घायल पिता-पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सफारी चालक पिता-पुत्र कोरबा के रहने वाले हैं, जो बिलासपुर से वापस कोरबा लौट रहे थे.
यह हादसा सड़क किनारे बेतरतीब खड़े ट्रकों की वजह से हादसों में जुड़ गया है. समय के साथ जरूरत बन गया है कि सड़क किनारे चाहे वह शहर में हो या राष्ट्रीय या राज्य मार्ग पर वाहनों को बिना संकेतक के खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जाए.