Getting your Trinity Audio player ready...
|
बलरामपुर, 20 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बलांगी पुलिस चौकी अंतर्गत तुंगवा पुलिस चेक पोस्ट के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद बस चालक और कंडक्टर वाहन को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही बलांगी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और फरार चालक एवं कंडक्टर की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।