Saturday, August 2, 2025

हीरो मोटोकॉर्प की थोक बिक्री में 43% की गिरावट, बजाज ऑटो और अशोक लेलैंड की सेल्स में भी कमी

बजाज ऑटो की भी अप्रैल में कुल बिक्री सालाना आधार पर 6 प्रतिशत घटकर 3,65,810 यूनिट रह गई।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

ऑटोमोबाइल बिक्री डेटा:

हीरो मोटोकॉर्प की अप्रैल महीने में थोक बिक्री 43 प्रतिशत घटकर 3,05,406 यूनिट रह गई। कंपनी ने अपनी धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराणा फैसिलिटी में 17-19 अप्रैल तक अस्थायी रूप से उत्पादन रोक दिया था, जिसके कारण थोक बिक्री में यह गिरावट आई। अप्रैल 2024 में कंपनी की थोक बिक्री 5,33,585 यूनिट थी। एक बयान में कंपनी ने कहा कि घरेलू बिक्री अप्रैल में घटकर 2,88,524 यूनिट रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 5,13,296 यूनिट थी। एक्सपोर्ट 16,882 यूनिट रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 20,289 यूनिट था। कंपनी के मुताबिक, अप्रैल में उसके इंटरनल कम्बस्चन इंजन (आईसीई) टू-व्हीलर्स के लिए 5.05 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे।

बजाज ऑटो की बिक्री में 6 प्रतिशत की गिरावट:

बजाज ऑटो की बिक्री भी अप्रैल महीने में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत घटकर 3,65,810 यूनिट रह गई। पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने 3,88,256 गाड़ियां बेची थीं। कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 2,20,615 यूनिट रह गई, जो अप्रैल 2024 में 2,49,083 यूनिट थी। हालांकि, एक्सपोर्ट में 4 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 1,45,195 यूनिट तक पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1,39,173 यूनिट था।

अशोक लेलैंड की बिक्री में भी गिरावट:

वहीं, कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री भी अप्रैल में 6 प्रतिशत घटकर 13,421 यूनिट रह गई। अप्रैल 2024 में कंपनी ने 14,271 गाड़ियां बेची थीं। एक बयान में अशोक लेलैंड ने कहा कि अप्रैल में घरेलू बिक्री 7 प्रतिशत घटकर 12,509 यूनिट रह गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 13,446 यूनिट थी। कंपनी के मुताबिक, घरेलू बाजार में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 7,406 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 8,611 यूनिट थी। हालांकि, हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 5,103 यूनिट तक पहुंच गई, जो अप्रैल 2024 में 4,835 यूनिट थी।

Latest News

क्या फ्लॉप हो रही है Tesla Cybertruck? जानिए बिक्री में गिरावट और खराब performance के पीछे की 5 बड़ी वजहें

दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla की Cybertruck को लेकर जबरदस्त प्रचार किया गया था। Elon Musk...

More Articles Like This