|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Helmet mandatory : जांजगीर-चांपा। सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस ने यातायात जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों के लिए एक नवंबर से हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नियम का पालन नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Stabbing incident: कपूर होटल के सामने चली चाकू, रायपुर पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार
एसपी पांडेय ने बताया कि 10 नवंबर के बाद यदि आम नागरिक यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित यात्रा करें और जिम्मेदार नागरिक बनें।
अभियान के तहत जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी, तेज गति, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना और शराब सेवन कर ड्राइविंग जैसे पांच प्रमुख कारणों पर फोकस किया जाएगा।
जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार करेंगे। अभियान के दौरान पुलिस टीमें गांवों, स्कूलों और कॉलेजों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा और नियमों के महत्व की जानकारी देंगी।

