Sunday, August 3, 2025

मंडी में बादल फटने जैसी भारी बारिश से तबाही, भूस्खलन में पूर्व पार्षद का पूरा परिवार चपेट में; चार की मौत, शहर की रफ्तार थमी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मंडी, 29 जुलाई 2025 — हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार सुबह एक बार फिर प्रकृति का कहर टूटा। बादल फटने जैसी भारी बारिश ने पूरे शहर में तबाही मचा दी। भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाओं ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस आपदा में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जिनमें एक पूर्व पार्षद का बेटा, बहू और पोता भी शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, यह परिवार एक थ्री व्हीलर को बचाने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक पहाड़ी से भारी मलबा आ गिरा और सभी उसकी चपेट में आ गए। एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले चुके हैं।

भारी नुकसान के केंद्र में जेल रोड, जोनल अस्पताल मार्ग और सैंण क्षेत्र

तेज बारिश के चलते मंडी के जेल रोड, जोनल अस्पताल मार्ग, और सैंण क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। कई जगहों पर मलबा घरों के भीतर तक घुस गया, जिससे लोगों को जान बचाकर घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा।

Latest News

गुरुग्राम का बसई रोड फिर धंसा, पांचवी बार सीवर लाइन लीकेज बनी वजह

गुरुग्राम। शहर की एक प्रमुख सड़क, बसई रोड, एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। यह...

More Articles Like This