Thursday, January 22, 2026

SIR पर सुनवाई-हटाए गए वोटर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे:सुप्रीम कोर्ट बोला- आधार भी दे सकते हैं

Must Read

नई दिल्ली।’ सुप्रीम कोर्ट में बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR (सामान्य शब्दों में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन) पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग (ECI) को निर्देश दिया कि वह हटाए गए वोटर्स को लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के लिए फिजिकली के अलावा ऑनलाइन आवेदन की अनुमति भी दे।

सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि आधार कार्ड समेत फॉर्म 6 में दिए गए 11 दस्तावेज में से कोई भी जमा किया जा सकता है, इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक, पानी का बिल जैसे डॉक्यूमेंट शामिल हैं।

कोर्ट ने राजनीतिक पार्टियों को मामले पर चुप्पी साधने के लिए भी फटकार लगाई और पूछा कि मतदाताओं की मदद के लिए आप क्या कर रहे हैं।

    Latest News

    शासकीय भूमि का अवैध ‘बिक्री छांट’ जारी करने वाला पटवारी मनहरण लाल राठौर निलंबित

    सक्ती / शासकीय भूमि की सुरक्षा और राजस्व नियमों का पालन करने के बजाय, उसमें हेरफेर कर निजी स्वार्थ...

    More Articles Like This