जगदलपुर।रविवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों के एक धड़े ने प्रेस वार्ता ले स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अजय सिंह परिहार पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान महारानी अस्पताल में पदस्थ महिला स्टाफ नर्स रीमा दानी ने अजय परिहार के पर उनके चरित्र धूमिल करने उनका नाम प्रांतीय पदाधिकारियों के नाम जोडकर बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।रीमा दानी ने अजय परिहार पर उन्हें सरेआम उठवा लिए जाने और अपने ट्रक से कुचलने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
इस अलावा महारानी अस्पताल में ही पदस्थ एक और स्टाफ नर्स स्मृता कच्छ ने बताया कि उन्हें महारानी अस्पताल परिसर में शासकीय आवास ब्लॉक ए 4 आंबटित हुआ है, जिसको लेकर अजय परिहार द्वारा उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।जिसमें अजय परिहार स्टॉफ नर्स स्मृता कच्छ सहित अन्य स्टॉफ नर्स को प्रांतीय पदधिकारियों के लिए परोसने की बातें भी कही गई है जिसकारण महारानी अस्पताल के महिला कर्मचारियो में रोष व्याप्त है, जिससे कि सारी महारानी अस्पताल जगदलपुर के समस्त महिला कर्मचारियां अपमानित महसूस कर रही है।
दोनों महिला कमचारियों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय संगठन और अनुशासन समिति को भी की है थी । परन्तु मामले में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय संगठन की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है । इस मामले में संघ के अन्य सदस्यों ने भी शिकायत की थी परन्तु महिलाओं से जुड़े संवेदनशील विषय होने की बाद भी प्रांतीय संगठन के द्वारा अजय परिहार किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है।
वहीं दोनों महिलाओं ने मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई थी मगर दो महीने बाद भी कोतवाली पुलिस ने मामले में किसी तरह की FIR दर्ज नहीं की है ।