स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान, कहा- भाजपा सहित अन्य कई दलों से मिला ऑफर

Must Read

Health Minister TS Singhdev’s statement, said- received offers from many other parties including BJP

रायपुर । छत्तीगसढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। वहीं दूसरी ओर नेताओं के दल बदल का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

बता दें कि हाल ही में दिग्गज आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वहीं, टीएस सिंहदेव को लेकर भी लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कांग्रेस छोड़ सकते हैं। लेकिन टीएस सिंहदेव ने सभी कयासों को विराम दे दिया है।

दरसअल छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस​ सिंहदेव ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं कांग्रेस छोड़कर किसी दल में नहीं जाऊंगा। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें भाजपा सहित अन्य कई दलों से ऑफर मिला था।

बता दें कि कई बार ये भी कयास लगाया गया कि टीएस सिंहदेव और सीएम भूपेश बघेल के बीच तकरार है, लेकिन इस बात को भी उन्होंने कल खारिज कर दिया था। श्री सिंहदेव ने कहा कि मैं तो कांग्रेस का सिपाही हूं। पद की न कभी पहल की, न करूंगा। जो जिम्मेदारी मिलेगी उसको निभाउंगा।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के समय थोड़ी लॉबिंग जरूर हुई थी। मैं नेता प्रतिपक्ष बना इसमें भूपेश भाई की भूमिका थी। लोग मतभेदों का फायदा उठाने में ज्यादा सफल नहीं हो पाएं। कुछ लोग इस मामले में खेलना चाहते थे।

Latest News

तिरुपति लड्‌डू विवाद- मंदिर का शुद्धिकरण हुआ:परिसर में 4 घंटे महाशांति यज्ञ; प्रसाद बनाने वाली रसोई को दूध-दही और गोमूत्र से शुद्ध किया

आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) की शुद्धि के लिए महाशांति यज्ञ किया गया। सोमवार सुबह...

More Articles Like This