स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे कोरोना की समीक्षा,जारी हो सकती है कोरोना की गाइडलाइन

Must Read

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे कोरोना की समीक्षा,जारी हो सकती है कोरोना की गाइडलाइन

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेहद खतरनाक होता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दर अभी भी 8 से ज्यादा है, वहीं मरीजों की संख्या 2222 तक पहुंच गयी है। कोरोना के भयावह होते आंकड़ों के बीच अब सरकार सख्ती बढ़ाने की तैयारी में हैं। आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना की समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है कि बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना की गाइडलाइन जारी हो सकती है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना की समीक्षा करेंगे। सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश में कोरोना जांच की व्यवस्था, अस्पतालों में उपकरणों, दवाईयों व बिस्तरों की उपलब्धता के साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहारों के अनुपालन की समीक्षा करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सिंहदेव 18 अप्रैल को दोपहर पौने एक बजे शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज रायपुर में पीजी ब्लॉक के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This