Monday, October 27, 2025

Health Education: छत्तीसगढ़ में नर्सिंग शिक्षा को बड़ा समर्थन, 9 नए कॉलेजों के लिए 78 करोड़ मंजूर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Health Education रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए 78 करोड़ 15 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

समाज सेवा के साथ मनाया जाएगा जन्मदिवस — आरती नरेंद्र साहू का “सेवा को समर्पित” विशेष कार्यक्रम आज

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह निर्णय प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा को नई दिशा देगा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन तैयार करने में मदद करेगा।

Independent venezuela: मारिया माचादो ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया, कहा स्वतंत्र वेनेजुएला में आपका स्वागत होगा

प्रत्येक नर्सिंग कॉलेज के भवन निर्माण के लिए 8 करोड़ 68 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। ये कॉलेज दंतेवाड़ा, बैकुंठपुर, बीजापुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, धमतरी, जांजगीर-चांपा और नवा रायपुर (अटल नगर) में स्थापित किए जाएंगे।

इन कॉलेजों के निर्माण से दूरस्थ और जनजातीय अंचलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह पहल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगी और राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधन की उपलब्धता मजबूत करेगी।

Latest News

छठ पर्व पर कोरबा में विशेष सुरक्षा इंतज़ाम, घाटों पर पुलिस और गोताखोर तैनात

कोरबा, 26 अक्टूबर 2025। जिला प्रशासन और पुलिस ने छठ पर्व के अवसर पर नगरवासियों की सुरक्षा और सुविधा के...

More Articles Like This