Wednesday, July 30, 2025

गर्भवती महिलाओं के लिए ANC चेकअप हेतु माइक्रो प्लान बनाकर किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

गर्भवती महिलाओं के लिए ANC चेकअप हेतु माइक्रो प्लान बनाकर किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

पथरिया – आज दिनांक 24 मई 2025 को विकासखंड पथरिया अंतर्गत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विकासखंड पथरिया अंतर्गत सभी ग्रामों में द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर की एवं चिन्हांकित उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के लिए ANC चेकअप हेतु माइक्रो प्लान बनाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया में निजी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिना पारेख मुंगेली द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई सभी महिलाओं की सोनोग्राफी ,खून जांच जिसमें हीमोग्लोबिन , सिकलसेल, हाइपरटेंशन ,डायबिटीज ,ब्लड ग्रुप यूरिन जांच की गई विकासखंड पथरिया में सभी स्वास्थ्य केदो में 271 गर्भवती माताओं की जांच एवं 47 उच्च जोखिम गर्भवती की पहचान की गई ।

उच्च जोखिम महिलाओं में हाइपरटेंशन, शुगर ,एचआईवी ,सिफलिस ,थायराइड , टीबी ,मलेरिया, पूर्व में सर्जरी ,टीनएज प्रेगनेंसी, अधिक बुखार ,आर.टी.आई./STI ,अधिक बच्चे, पूर्व में अबॉर्शन आदि पैरामीटर को ध्यान रखकर उच्च जोखिम गर्भवती माताओं को चिन्हित किया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया में डॉक्टर दिव्या श्रीवास ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव में डॉक्टर शबाना परवीन ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलदहा में डॉक्टर ए आर बंजारे बीएमओ पथरिया,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामबोड र्में डॉक्टर मोहनीश कुर्रे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में बीना टंडन RMA द्वारा ए एन सी जांच की गई ।

विशेषज्ञ/चिकित्सक द्वारा गर्भवती माताओं को गर्भावस्था के दौरान खान-पान , संमपूरक आहार तथा उच्च जोखिम के संबंध में काउंसलिंग की गई सीवियर एनीमिक एवं अन्य लक्षण वाली गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी हेतु जिला चिकित्सालय मुंगेली हेतु मैपिंग किया गया।

इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार अनुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुंगेली द्वारा टीम का गठन किया गया जिसमें डॉक्टर कमलेश खैरवार जिला टीकाकरण अधिकारी मुंगेली द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया एवं सरगांव का दौरा कर अवलोकन किया गया।

कलेक्टर महोदय कुंदन कुमार द्वारा मुंगेली द्वारा जिला स्तर से सभी स्वास्थ्य केदो में मॉनिटरिंग के लिए विभिन्न विभाग से अधिकारी मॉनिटरिंग में उपस्थित रहे।

Latest News

सेना का ऑपरेशन शिवशक्ति, पुंछ में 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना...

More Articles Like This