Sunday, October 19, 2025

हेडिंग्ले टेस्ट: चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों को चाहिए 300+ रन, क्या इस मैदान पर हुआ है इतना बड़ा चेज?

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है और अब तक दो विकेट पर 90 रन बना चुकी है। पहली पारी की 6 रनों की बढ़त को मिलाकर भारत की कुल बढ़त 96 रन हो चुकी है। ऐसे में चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश होगी कि इस बढ़त को 300 रन से ज्यादा तक पहुंचाया जाए, ताकि इंग्लैंड को आखिरी दिन एक बड़ा टारगेट दिया जा सके और भारत जीत की ओर बढ़ सके।

हेडिंग्ले में सबसे बड़ा रन चेज: ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

हेडिंग्ले की पिच पर टेस्ट इतिहास में अब तक सिर्फ चार बार ही 300+ रन का सफल चेज हुआ है। सबसे बड़ा चेज ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में किया था, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 404 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इसके अलावा इंग्लैंड ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 362 रन का टारगेट चेज किया था। ऐसे में टीम इंडिया को भी जीत की उम्मीद कायम रखने के लिए इंग्लैंड के सामने 300 से ज्यादा का लक्ष्य रखना जरूरी होगा।

भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी

दूसरी पारी में भारत के लिए फिलहाल केएल राहुल (47 रन) और शुभमन गिल (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं। इनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। वहीं, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, और शार्दुल ठाकुर जैसे बल्लेबाजों को भी रन बनाने की अहम जिम्मेदारी निभानी होगी, ताकि भारत इंग्लैंड को एक मुश्किल टारगेट दे सके।

जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और वह विदेशी सरजमीं (सेना देशों) पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने भी दो-दो विकेट लिए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए थे, जबकि भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाकर 6 रनों की बढ़त हासिल की थी।

Latest News

Virat-Rohit : वर्ल्ड कप 2027 में विराट और रोहित की संभावित उपस्थिति

 दिल्ली,17अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रहा है. इस...

More Articles Like This