Saturday, July 19, 2025

हरियाणा के मुक्केबाज ने मेजबान अमेरिका को हराया अंडर-19 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

पानीपत ,अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा के मुक्केबाज ने मेजबान देश के खिलाड़ी को हराया। पानीपत निवासी सुमित ने जर्मनी और अमेरिका के खिलाड़ियों को हराकर देश के लिए कांस्य पदक जीता।

चैंपियनशिप के मुकाबले 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक अमेरिका में खेले जा रहे हैं। इसमें कई देशों के मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया। सुमित ने चैंपियनशिप के पहले मैच से ही अपनी जीत का सिलसिला शुरू कर दिया। पहला मैच बाई था, उसमें उन्होंने जीत हासिल की।

दूसरा मैच जर्मनी के साथ था, उसमें भी सुमित ने एकतरफा जीत हासिल की। ​​तीसरा मैच अमेरिका के साथ खेला गया और उसमें भी सुमित ने जीत हासिल की। ​​चौथा मैच इंग्लैंड के खिलाड़ी के साथ था। यह मैच काफी करीबी रहा। कड़े मुकाबले में सुमित को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कांस्य के लिए मुकाबला खेला गया। जिसमें उन्होंने दो देशों को हराकर जीत हासिल की।

सुमित की उम्र 18 साल है। उनके पिता मुकेश कुमार सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं। फिलहाल वे हैदराबाद एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर हैं। उनके पिता अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी हैं। उनकी मां रेखा रानी हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। वे फिलहाल पानीपत महिला थाने में एसएचओ के पद पर तैनात हैं।

सुमित का एक जुड़वा भाई है जो विदेश में पढ़ाई कर रहा है। सुमित दमन और दीव के एक कॉलेज से आर्ट्स के दूसरे साल में हैं। जब वे 8 साल के थे और सातवीं कक्षा में थे, तब उन्होंने पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में जाना शुरू किया।

जहां उन्होंने शुरू से ही बॉक्सिंग खेलना शुरू कर दिया। शुरू से ही उनके कोच सुनील हैं, जो फिलहाल हिसार में तैनात हैं। अब सुमित रोहतक में साईं स्पोर्ट्स अकादमी से अपने आगामी खेल की तैयारी कर रहे हैं।

Latest News

ट्रंप का नया दावा: भारत-पाक संघर्ष में गिरे थे 5 जेट, नहीं बताया किस देश के

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को लेकर विवादास्पद बयान...

More Articles Like This