Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ति- अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की पंचदशम राष्ट्रीय कार्यकारिणी 2025-2027 में गठित राष्ट्रीय युवा भवन फोरम में देश के प्रत्येक राज्यों से समन्वयक के रुप में एक-एक प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश से शक्ति के वरिष्ठ समाजसेवी एवं मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक हरिओम अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है, उपरोक्त नियुक्ति अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन ने की है, तथा राष्ट्रीय युवा भवन फोरम में छत्तीसगढ़ प्रदेश से समन्वयक नियुक्त किए जाने पर मंच साथियों ने भी हरिओम अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, तो वही हरिओम अग्रवाल ने भी कहा है कि मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौपी है, वे पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे, इससे पूर्व हरिओम अग्रवाल अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य भी रह चुके हैं, तथा वे प्रदेश एवं देश के विभिन्न सामाजिक संगठनों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं ।