Saturday, January 17, 2026

Hardik Pandya : हार्दिक पांड्या का तूफान, 68 गेंदों में ठोकी विस्फोटक सेंचुरी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Hardik Pandya  , नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। भले ही बीसीसीआई अभी उन्हें वनडे टीम के लिए पूरी तरह से फिट और तैयार मानने को लेकर सतर्क रुख अपनाए हुए हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में पांड्या का यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं के लिए एक मजबूत संदेश है।

CG News : वकील की बेटी ने किया सुसाइड, परिजन सदमे में; घर में फांसी लगाकर दी जान

शनिवार को खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा की ओर से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। पांड्या ने महज 68 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इस दौरान मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उनकी इस पारी में ताकत, टाइमिंग और आत्मविश्वास साफ नजर आया।

मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर विदर्भ के गेंदबाजों की लाइन-लेंथ पूरी तरह बिगाड़ दी। उस ओवर में पांड्या ने जिस तरह से बड़े शॉट्स लगाए, उससे साफ हो गया कि वह पूरी तरह से लय में हैं और गेंदबाजों पर हावी रहने का माद्दा रखते हैं। स्टेडियम में मौजूद दर्शक उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाज़ी पर झूम उठे।

पांड्या की इस पारी ने बड़ौदा की टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। शुरुआती विकेट गिरने के बाद जब टीम दबाव में थी, तब हार्दिक पांड्या ने जिम्मेदारी संभाली और आक्रामक अंदाज़ में रन बटोरते हुए मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया। उनकी बल्लेबाज़ी में संयम और आक्रमण का शानदार संतुलन देखने को मिला।

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि हार्दिक पांड्या का यह प्रदर्शन उनके आत्मविश्वास की वापसी का संकेत है। चोट और फिटनेस को लेकर लंबे समय से चर्चा में रहे पांड्या के लिए यह शतक काफी अहम माना जा रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी जैसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट में इस तरह का प्रदर्शन करना उनकी तैयारियों को भी दर्शाता है।

Latest News

Road Accident : बिलासपुर में नशे में कार चलाने की लापरवाही बनी दो युवकों की मौत का कारण

Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे ने शहर को झकझोर...

More Articles Like This