छत्तीसगढ़ में हनुमान जी की तोड़ी गई मूर्ति

Must Read

बलौदाबाजार.बलौदाबाजार में हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया। मूर्ति तोड़े जाने को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश भड़क गया है। हिंदू संगठन के लोग प्रशासन से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामला कसडोल थाना क्षेत्र के गिधौरी गांव का है।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया। - Dainik Bhaskar

मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर में रोजाना की तरह भक्त और स्थानीय मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। इस दौरान देखा कि हनुमान जी की मूर्ति जमीन पर टूटी पड़ी है। भक्तों ने इसकी जानकारी गांव वालों और पुलिस को दी।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया।

धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली घटना

स्थानीय लोगों का कहना है कि मूर्ति रात में तोड़ी गई है। यह घटना धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है। इसके पीछे किसी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों ने आक्रोश है।

गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही

महानदी के पास हनुमान मंदिर में मूर्ति खंडित करने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में मंदिर के आसपास के क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Latest News

ओबीसी सर्वे और राजस्व प्रकरणों की समीक्षा

बिलासपुर // संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने आज वीसी के जरिए बिलासपुर संभाग के जिलों में योजनाओं की प्रगति...

More Articles Like This