हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया बस्तर सांसद और हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने

Must Read

हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया बस्तर सांसद और हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने

जगदलपुर -छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा प्रदेश के हस्तशिल्पियों को उनके द्वारा निर्मित सामाग्री के विक्रय हेतु मंच देने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न प्रदर्शनियों के आयोजन किया जाता है। इसी तारम्य मे बोर्ड द्वारा हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी जगदलपुर शहर के मैथोडिस्ट मैदान लाल चर्च के सामने कलेक्टर कार्यालय के पास में 15 से 24 अप्रैल तक किया जा रहा है। प्रदर्शनी में हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं माटीशिल्पियों द्वारा 80 स्टॉलों के माध्यम से हस्तशिल्पकार, माटीशिल्पकार एवं बुनकरों द्वारा वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी सह विक्रय किया जावेगा। प्रदर्शनी मे छत्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध ढोकरा शिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, गोदना शिल्प, शिसल शिल्प, कालीन, छिंद कांसा एवं कौड़ी शिल्प के साथ- साथ कोसा साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल का विशाल संग्रह एवं विभिन्न शिल्प सामग्रियों विक्रय हेतु उपलब्ध है।

प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार को बस्तर सांसद  दीपक बैज के मुख्य आतिथ्य,छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष  चंदन कश्यप की अध्यक्षता तथा इंद्रावती बेसिन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, सभापति नगर निगम  कविता साहू एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति मे संपन्न हुआ ।

Latest News

CG BIG BREAKING : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आसमान से बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. इनमें 4...

More Articles Like This