हमास के समर्थकों को नहीं मिलेगी ‘एक्स’ में जगह

Must Read

हमास के समर्थकों को नहीं मिलेगी ‘एक्स’ में जगह

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) से हमास समर्थक अकाउंट्स को हटाए जा रहे हैं। एक्स की तरफ से कहा गया है, कि उसके प्लेटफॉर्म पर आतंकी संगठनों और उनके समर्थकों के लिए कोई जगह नहीं है।

कोरबा सहित तीन जिलों में नए एसपी की हुई पोस्टिंग, देखें लिस्ट…

एक्स का ये बयान उस वक्त आया है, जब यूरोपीय आयोग ने गुरुवार को कहा था, कि वह एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) की जांच शुरू कर रहा है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके, कि क्या इसने मध्य पूर्व में संघर्ष के बारे में गलत सूचना फैलाने की अनुमति दी है।

यूरोपीय आयोग ने कहा, कि उसने ब्रुसेल्स के नए यूरोपीय डिजिटल सेवा अधिनियम (डीएसए) के तहत शुरू की गई पहली प्रक्रिया के बारे में एक्स को जानकारी के लिए एक औपचारिक अनुरोध भेजा था। यह इंटरनल मार्केट कमिश्नर थिएरी ब्रेटन द्वारा चेतावनी पत्र जारी करने के दो दिन बाद आया है। आयोग ने कहा, कि वह “अवैध सामग्री के अनुमानित प्रसारण के संबंध में प्राप्त संकेतों” का जवाब दे रहा था।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This