Sunday, November 24, 2024

हमास-इजराइल युद्ध कल होगा समाप्त, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा ऐलान, याह्या सिनवार को मारने के बाद की घोषणा

Must Read

एक साल से चल रहा हमास-इजराइल युद्ध कल (19 अक्टूबर) खत्म हो जाएगा। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के क्रूर चीफ याह्या सिनवार  को मार गिराने के बाद इसका ऐलान किया। उन्होंने 17 अक्तूबर को अपने संबोधन में कहा कि वो हमास के साथ जारी युद्ध को कल ही खत्म कर देगें, लेकिन इसके लिए हमास को उन बंधकों को रिहा करना होगा, जो उनके कैद में है। एक जानकारी के अनुसार हमास के कब्जे में अभी भी कम से कम 102 लोग हैं। उनको छुड़ाने के लिए इजरायल हर तरह से कोशिश कर रहा है।

बता दें कि याह्या सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 के इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंट माना जाता है। 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था। इस हमले में 1200 इजरायलियों की मौत हो गई थी। इसके बाद ही इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान किया था।

https://x.com/netanyahu/status/1847026551629795532?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1847026551629795532%7Ctwgr%5E2f45252401abb9ef0f9a4a4eca8c09b0d72baab7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fhamas-israel-war-will-end-tomorrow-pm-benjamin-netanyahus-big-announcement%2F

याह्या सिनवार को इजरायली सेना द्वारा मार गिराने के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा की जनता को वीडियो संदेश दिया। उन्होंने समझाया कि जिस सिनवार को आप लोग शेर समझते थे, वो खुद मांद में छिपा हुआ था। वो आपकी भलाई नहीं कर रहा था। उन्होंने हमास के सबसे खूंखार नेता की मौत की जानकारी देते हुए कहा कि  हमने बुराई को खत्म किया है, लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है। हमने जैसा वादा किया था कि हमास के नेता को मार देंगे ठीक वैसा ही किया। ये लड़ाई के दौरान हमारे लिए एक महत्वपूर्ण पल है।

संबोधन में इजरायली पीएम ने बंधकों की रिहाई को अपनी सर्वोच्च प्रतिबद्धता करार दिया। उन्होंने कहा कि हम उनकी घर वापसी तक अपनी पूरी ताकत से काम करते रहेंगे। इसके अलावा पीएम ने गाजा के लोगों को भी एक मैसेज दिया। नेतन्याहू ने कहा कि सिनवार ने आपका जीवन बर्बाद कर दिया है। उसने आपको बताया कि वह एक शेर था, लेकिन हकीकत में वह एक मांद में छिपा हुआ था और जब वो हमसे घबराकर भाग गया तो वह सैनिकों द्वारा मारा गया। वहीं यहूदी नेता ने सिनवार की मौत को हमास के बुरे शासन का पतन करार देते हुए इजरायल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर कहा।

https://x.com/K72792215Kim/status/1847114095612645826?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1847114095612645826%7Ctwgr%5E2f45252401abb9ef0f9a4a4eca8c09b0d72baab7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fhamas-israel-war-will-end-tomorrow-pm-benjamin-netanyahus-big-announcement%2F

इजरायली सेना (IDF) ने 17 अक्टूबर को किए एक हमले में याह्या सिनवार को मार गिराया। वहीं हमास आतंकी संगठन के आका याह्या सिनवार के मरने से ठीक पहले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह चेहरा ढंक कर सोफे पर बैठा है। उसके चेहरे पर मौत का खौफ साफ दिख रहा है। उसने इजरायली ड्रोन पर डंडा फेंक कर उसे गिराने का प्रयास भी किया। इसके बाद इजरायली सेना ने उस इमारत पर गोले बरसा दिए और हमास के क्रूर चीफ याह्या सिनवार का अंत हो गया।

सिनवार की मौत की जांच के लिए DNA टेस्ट किया गया। इससे पहले भी सिनवार को मारने के लिए इजराइल ने कई कोशिशें की थी। हालांकि इसमें कामयाबी नहीं मिल सकी थी। 23 सितंबर को भी सिनवार की मौत का दावा किया गया था।

याह्या सिनवार को ‘बुचर ऑफ खान यूनिस’ भी कहा जाता है. 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायली मीडिया ने उसकी तुलना कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से की थी। इजरायल डिफेंस फोर्सेस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने उसकी तुलना ‘बुराई का चेहरा’ से की थी। उसे ‘चलता फिरता मरा हुआ आदमी’ तक बताया था। सिनेवार का जन्म साल 1962 में साउथ गाजा के खान यूनिस में एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हुआ था। यही वजह है कि उसे ‘खान यूनिस का कसाई’ भी कहा जाता है। वो खुलेआम कत्लेआम करने से नहीं चूकता।

 

Latest News

नगर निगम कोरबा क्षेत्रान्तर्गत खुलेआम सड़क पर अवैध निर्माण, क्या शिकायत के बाद भी बेपरवाह है अधिकारी

कोरबा.कोरबा नगर पालिका निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण की खबर तो अब आम सी हो गई है स्वतः संज्ञान...

More Articles Like This