Monday, June 16, 2025

कटघोरा की पहाड़ी पर मिली अधजली लाश से सनसनी: एडीपीओ के इकलौते बेटे की पहचान, आत्मदाह या हादसा?

Must Read

कोरबा-कटघोरा:कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम हुंकरा की पहाड़ी के पास एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस की शुरुआती जांच में मृतक की पहचान जिला मुख्यालय में समग्र शिक्षा कार्यालय में पदस्थ एडीपीओ (सहायक जिला परियोजना अधिकारी) के.जी. भारद्वाज के 18 वर्षीय इकलौते पुत्र अभिषेक के रूप में हुई है, जो कक्षा 12वीं का छात्र था।

मृतक अभिषेक शनिवार रात घर से साइकिल लेकर दोस्त के पास जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी साइकिल और घटनास्थल पर मिली चप्पल से उसकी पहचान की। कटघोरा पुलिस को मौके से गियर वाली साइकिल और एक जोड़ी चप्पल मिली थी। साइकिल पर लिखे दुकान के नाम और फ्रेम नंबर के आधार पर अभिषेक के परिवार तक पहुंचने में मदद मिली।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की मदद से घटनास्थल की जांच की। प्रारंभिक जांच में मामला आत्मदाह का प्रतीत हो रहा है, लेकिन किसी अन्य कारण को भी नकारा नहीं जा रहा है। पुलिस और परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।

अभिषेक की इस दुखद मौत से उसके परिवार में शोक की लहर है। उनके सहकर्मियों और ग्रामीणों ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अब सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो इस रहस्यमयी मौत के पीछे की असल वजह सामने लाएगी।

Latest News

बिल्डर और भू माफिया है के मानते नहीं, रेरा और टी & सी बने प्रचार का माध्यम

बिलासपुर : बिल्डर और भूमाफिया से अभिशप्त बिलासपुर में अपने मकान, दुकान और ऑफिस का सपना संजोय हुए लोगों...

More Articles Like This