Friday, February 7, 2025

बुजुर्ग की जेब में फटा बारूद सोते वक्त दबाव पड़ा

Must Read

फतेहाबाद ,हरियाणा के फतेहाबाद में आज रेहड़ी पर सो रहे एक बुजुर्ग की जेब में रखे पोटाश से जोरदार धमाका हो गया। इससे बुजुर्ग काफी झुलस गया। वहीं, उसके पास बैठे एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई हैं।

हालांकि, गनीमत रही कि इस धमाके से किसी की जान नहीं गई। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर जमा हुए लोगों ने घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। बुजुर्ग ने गंधक-पोटाश मिक्स कर जेब में रखी थी। जिसमें सोते वक्त दबाव पड़ने से धमाके की संभावना जताई जा रही ह।

वहीं भिवानी के सरकारी स्कूल की महिला टीचर की कुर्सी के नीचे किसी ने पटाखा रख दिया। जैसे ही टीचर बैठी तो पटाखा फट गया। जिसमें टीचर को चोटें आई हैं। भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

फतेहाबाद अनाज मंडी में हुए हादसे के बाद बुजुर्ग घासी राम ने बताया कि वह राजस्थान के धांसल का रहने वाला है। वह गुरूवार सुबह फतेहाबाद अनाज मंडी में फसल बेचने के लिए आया था। मंडी में खाली समय था, इसलिए बुजुर्ग ने पास से ही गंधक और पोटाश खरीद ली।

बुजुर्ग ने बताया कि उसने इसके साथ ही धमाका करने वाला लोहे का एक यंत्र भी खरीदा। इसी में गंधक और पोटाश डालकर धमाका किया जाता है। घासी राम ने बताया कि उसने चेक करके दोनों केमिकल मिक्स कर लिए थे। इसके बाद उन्हें प्लास्टिक की शीशी में भर लिया था। उस समय एक धमाका भी करके देखा।

जब मंडी में थोड़ी थकान हुई तो बुजुर्ग पास ही खड़ी रेहड़ी पर पड़कर सो गया। उसके पास ही एक अन्य व्यक्ति भी आकर बैठ गया। थोड़ी देर बाद ही लेटे बुजुर्ग की जेब में रखा पोटाश फट गया। इससे जोरदार धमाका हुआ था।

सही होने पर उसने शीशी जेब में डाल ली। दोपहर को वह एक रेहड़ी पर लेटा हुआ था कि अचानक उसके जेब में जोरदार धमाका हुआ। धमाका काफी तेज था, जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए। किसी को पता नहीं चला कि क्या हुआ। घासी राम की जेब में पड़ी पोटाश-गंधक की शीशी फट चुकी थी। जिस कारण उसके कपड़े फट गए, जेब में रखा मोबाइल भी टूट गया। उसके पेट, हाथ और पैर के आसपास का हिस्सा जल गया। उसके पास रेहड़ी पर एक अन्य युवक भी बैठा था, धमाके से उसके पीठ पर हल्की फुलकी चोट लगी।

भिवानी के गांव बापोड़ा की सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कैमिस्ट्री टीचर 12वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंची थी। जैसे ही वह क्लासरूम में अपनी कुर्सी पर बैठने लगी तो अचानक धमाका हो गया। पटाखे के टुकड़े उड़ने लगे। जिससे टीचर को भी चोटें लग गई। हालांकि वे वहां से दूर दौड़ पड़ीं, जिस वजह से झुलसने से बाल-बाल बच गई।

टीचर के मुताबिक अगर उनके बैठने के बाद पटाखा फटता तो ज्यादा चोट लग सकती थी। इसके अलावा क्लासरूम के बच्चे भी इससे घायल हो सकते थे। धमाके की आवाज सुनकर स्कूल का स्टाफ वहां जमा हो गया। टीचर ने इसकी शिकायत तुरंत प्रिंसिपल को दी। जिसके बाद इसके बारे में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को सूचित किया गया।

DEO ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। डीईओ नरेश कुमार ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह पटाखा बम स्कूल के ही बच्चों रखा है या फिर किसी बाहरी असामाजिक तत्वों ने रखा है। इस विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

भाजपा से बागी प्रत्याशियों पर गिरी गाज, 6 साल के लिए निष्कासित

रायपुर/कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया...

More Articles Like This