जांजगीर-चांपा। जिले के बालपुर गांव में दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को धमकाने और डराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ दिनों पहले पीड़िता के पिता की रिक्शा को नुकसान पहुंचाने वाले मनोज राठौर उर्फ पोट्टी ने अब परिवार को समझौता करने का दबाव डालते हुए उनकी गाड़ी में आग लगाने की खुलेआम धमकी दी है। इस घटना के वीडियो ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है, जिसमें आरोपी का खौफनाक चेहरा सामने आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मनोज राठौर उर्फ पोट्टी, जो गांव में अपने जुआ और अपराधी प्रवृत्ति के लिए कुख्यात है, दुष्कर्म पीड़िता के परिवार पर लगातार दबाव बना रहा है। वह समझौता करने के लिए पीड़ित परिवार को डराने और धमकाने के नए-नए तरीके अपना रहा है। पहले उनके पिता की रिक्शा को तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाया, और अब खुलेआम उनकी गाड़ी जलाने की धमकी दी जा रही है।
यह मामला सामने आने के पीड़िता का परिवार सदमे में हैं, लोगों का कहना है कि अपराधी का गांव में लगातार बढ़ता दबदबा और खुलेआम दी जाने वाली धमकियां प्रशासन की विफलता को दर्शाती हैं।देखना यह है कि प्रशासन आरोपी के खिलाफ कितनी सख्ती से कार्रवाई करता है और पीड़िता के परिवार को कब तक न्याय मिलता है।