Getting your Trinity Audio player ready...
|
Gujarat Cabinet Resignation गांधीनगर, 16 अक्टूबर 2025| गुजरात की सियासत में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है। यह कदम आगामी कैबिनेट पुनर्गठन की तैयारी के तहत उठाया गया है। अब कल, 17 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे, नई मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर में आयोजित होगा।
कोरबा: वरिष्ठ भाजपा नेता बनवारी लाल अग्रवाल का निधन
नए चेहरों को मिलेगा मौका, दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, इस बार कैबिनेट में नए चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी। पार्टी हाईकमान की रणनीति के तहत कुछ वरिष्ठ चेहरों को बाहर कर युवा और क्षेत्रीय संतुलन को साधने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा, राज्य में पहली बार दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।
इस्तीफे सौंपे जाने की प्रक्रिया शुरू
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कुछ ही देर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सभी मंत्रियों का सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे। माना जा रहा है कि यह कदम पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर पहले से तय रणनीति का हिस्सा है।