CG NEWS : भिलाई। भिलाई स्थित हरिओम इंगोट्स एंड पावर लिमिटेड में GST विभाग की टीम ने दबिश दी, जिससे कंपनी परिसर में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार जीएसटी विभाग की दो टीमें अलग-अलग वाहनों से कंपनी कार्यालय पहुंचीं और परिसर को अपने अधिकार क्षेत्र में लेकर जांच शुरू की। यह कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही।
बताया गया कि करीब सात जीएसटी अधिकारी कंपनी के अंदर पहुंचे और वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की। टीम ने कंपनी के बिल, जीएसटी रिटर्न, इनवॉइस, टैक्स भुगतान, इनपुट टैक्स क्रेडिट और अन्य संबंधित रिकॉर्ड को खंगाला। दस्तावेजों की संख्या अधिक होने के कारण जांच देर शाम तक चलती रही और मंगलवार को भी रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
कंपनी कर्मियों के अनुसार, जांच के दौरान कंपनी का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा और जीएसटी टीम ने किसी भी प्रकार से संचालन बंद नहीं कराया। बताया जा रहा है कि कंपनी के मालिक इस समय बाहर हैं, जबकि कर्मचारी जीएसटी अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहे हैं और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, अचानक सात अधिकारियों के एक साथ कंपनी पहुंचने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अधिकारी हाथों में दस्तावेज लेकर एक-एक कर कंपनी परिसर में दाखिल हुए और देर शाम तक टैक्स से जुड़े रिकॉर्ड की पड़ताल करते रहे।
फिलहाल जीएसटी विभाग की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही छापेमारी के कारणों और संभावित अनियमितताओं को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
