Saturday, August 30, 2025

मोबाइल चलाने से रोकने पर पोती ने की दादा की हत्या, बलौदाबाजार में सनसनीखेज वारदात

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ मोबाइल फ़ोन चलाने से मना करने पर एक पोती ने अपने दादा की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। यह मामला पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में पहली बार लहराएगा तिरंगा, वक्फ बोर्ड ने दिए निर्देश

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, 50 वर्षीय पुरुषोत्तम यादव अपनी दो पोतियों के साथ अमेरा गांव में रहते थे। वे सब्जी बेचकर अपना गुजारा करते थे, जबकि उनका बेटा रायपुर में रहकर मज़दूरी करता है। 12 अगस्त को घर में पुरुषोत्तम यादव की खून से लथपथ लाश मिली थी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

शुरुआत में, पुलिस को यह मामला संदिग्ध लगा। जब पुलिस ने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ की, तो पोती ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ के सामने वह टूट गई और उसने सच उगल दिया। पोती ने बताया कि दादा उसे मोबाइल चलाने से रोकते थे, जिससे वह नाराज थी। इसी गुस्से में उसने धारदार हथियार से अपने दादा की हत्या कर दी।

इस घटना के बाद गाँव में शोक और हैरानी का माहौल है। पुलिस ने आरोपी पोती को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Latest News

अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला, एक घंटे के लिए पहुंचे अपने लखनऊ स्थित घर

अंतरिक्ष की सफल यात्रा पूरी करने के बाद लखनऊ के सपूत और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज अपने घर...

More Articles Like This