Monday, October 20, 2025

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 मे पदक प्राप्त खिलाड़ियों का कुसमुंडा में भव्य स्वागत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

7वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार के अलग अलग स्थानों पर किया जा रहा है जिसके अंतर्गत “कलारिपयात्तु” मार्शल आर्ट खेल का आयोजन 11 से 13 मई 2025 को बिहार के गया शहर में किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ के 11 खिलाड़ियों सहित 15 सदस्यीय दल ने भाग लिया।

ऊपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कलारिपयात्तु संघ के सचिव एवं कोच कमलेश देवांगन ने बताया “लॉन्ग स्टाफ लाठी इवेन्ट” में पहला स्वर्ण पदक अर्जुन कुमार चंद्रा एवं अनंत स्वर्णकार ने दिलाया तथा अंतिम खेल दिवस में कुमारी रागिनी और तवर्णा पटेल की टीम ने लॉन्ग स्टाफ लाठी फाइट का शानदार प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ को काँस्य पदक दिलाया तथा कोरबा जिले, छत्तीसगढ़ को गौरवांवित किया।

उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ टीम में 11 खिलाड़ी 04 अधिकारी शामिल हैं जिसमे सर्वाधिक 06 खिलाड़ी कोरबा से 04 खिलाड़ी बालोद जिले से और 01 खिलाड़ी रायपुर जिले से है।

छत्तीसगढ़ से जिलावार खिलाड़ी निम्नलिखित इवेन्ट में भाग ले रहे हैं।
कोरबा जिले से :-
——————–
कुमारी रागिनी – तलवार – ढाल एवं डंडा फाइट
तवर्णा पटेल – तलवार – ढाल एवं डंडा फाइट
कृष सिंधु -तलवार -ढाल
राज गुप्ता – तलवार – ढाल
अर्जुन कुमार चंद्रक – डंडा फाइट
अनन्त स्वर्णकार – डंडा फाइट

बालोद जिले से :-
———————
सोनम साहू – हाई किक
जैस्मिन -डंडा फाइट
साधिके दुबे -डंडा फाइट
हर्षदीप साहू – हाई किक

रायपुर जिले से :-
——————–
समिधा अग्रवाल : चुवदुकल (फ्री हैंड बेसिक लेग मूमेंट)

कलरिपयतु खेल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है तथा राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं स्कूल खेल में शामिल किया जा चुका है।

कलारिपयात्तु भारत का प्राचीन मार्शल आर्ट है जिसे 9वीं – 11वीं शताब्दी के मध्य उत्पन्न हुआ ऐसा माना जाता है जिसका उपयोग युद्ध मे किया जाता था। कलारिपयात्तु को सभी मार्शल आर्ट्स की जननी भी कहा जाता है।

छत्तीसगढ़ टीम में बालिका वर्ग में रागिनी, तवर्णा पटेल, जैस्मिन, सोनम साहू, साधिका दुबे, समिधा अग्रवाल, कृष सिंधु एवँ बालक वर्ग में राजू गुप्ता, अर्जुन कुमार चंद्रा, अनन्त स्वर्णकार एवं हर्षदीप साहू खिलाड़ी के रूप में भाग लेंगे वही कोच के रूप में कमलेश देवांगन (कोरबा) एवँ हरबंश कौर (बालोद) तथा मैनेजर के रूप मे लखन कुमार साहू (बालोद) एवँ टी. एन रेड्डी (खेल विभाग) प्रतियोगिता में भाग लें रहे हैं।

पदक विजेता खिलाड़ियों के अपने क्षेत्र कुसमुंडा में लौटने पर फूल माला, तिलक, डी जे, डांस एवं मिठाई खिलाकर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। खिलाड़ियों के माता पिता अपने बच्चे की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वही क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ता, नेतृत्व कर्ता स्वागत-उत्साह वर्धन करने पहुंचे और खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया । छत्तीसगढ़ कलारिपयात्तु संघ पदक विजेता दोनो खिलाड़ियों, उनके माता – पिता, कोच सहित समस्त खेल प्रेमियों को बधाई देता है।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This