रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Must Read

रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

रामनवमी राम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भरत वर्ष भर में सदियों से रामनवमी का त्योहार हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है। परन्तु हम आपको बता दें कि इस वर्ष पूरे भारतवर्ष में रामनवमी पर अलग ही उत्साह उमंग लोगों में नजर आ रहा है प्रभु श्री राम 500 वर्षों के पश्चात अयोध्या में अपने विराट मंदिर में स्थापित किए गए हैं जिसका प्रताप पूरे भारत में दृष्टिगोचर हो रहा है।

इसी क्रम में बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में भी पूरा शहर भगवा मय हो चला है क्या देश क्या गांव क्या शहर क्या बच्चे क्या महिला क्या पुरुष पूरे शहर गांव कस्बा राम मय हो चला है, जिसके चलते जगदलपुर भी अछूता नहीं रहा सुबह से ही लोग भगवा रंग में डूबे नजर आ रहे है, जगह-जगह चौक चौराहो में राम लल्ला विराजे है जिसके कारण चैत्र नवरात्र में पूरे 9 दिनों तक शहर में वातावरण भक्ति मय बना रहा, आज नवरात्र के अंतिम दिवस रामनवमी पर नगर के दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से रामनवमी का भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें हजारों लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था ,दर्जनों की संख्या में डीजे की गाड़ियां शहर के मुख्य मार्ग में लोगों का हुजूम नाचते झूमते हुए नजर आ रही थी, मानो लग रहा है कि पूरा शहर जयश्रीराम के नारों में सड़कों पर निकल कर झूम रहा हो।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This