Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुंगेली, मुंगेली जिला पुलिस परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, वरिष्ठ विधायक पन्नूलाल मोहले एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया।
शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
इस पावन अवसर पर सभी अतिथियों और उपस्थित जनों ने उन शहीद एवं स्वर्गीय पुलिस जवानों को नमन किया, जिन्होंने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। पुलिस परिवार ने संकल्प लिया कि इन वीर जवानों के त्याग और समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा और उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे।
संतों का आशीर्वाद
व्यास पीठ पर विराजमान महराज अमाकांत मिश्र और सूरज मिश्र ने प्रवचन देकर धर्म, भक्ति, कर्तव्य और बलिदान की महत्ता को उजागर किया। उन्होंने कहा कि यही सच्ची पूजा है, जो जीवन को सत्य, सेवा और समर्पण की राह पर अग्रसर करती है।
पुलिस परिवार का संदेश
मुंगेली पुलिस ने इस अवसर पर दोहराया कि वह सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण के लिए सदैव समर्पित है। ऐसे आयोजनों से जवानों के त्याग को याद रखने और समाज में एकता और सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया गया।