जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु चलाया जा रहा महाअभियान, छूटे हुए लोगों का बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

Must Read

Grand campaign being run to make Ayushman card in the district, Ayushman card will be made for the left out people

कोरबा । जिले के सभी नगरीय निकायो एवं विकासखण्डो (ग्रामीण क्षेत्रो) मे ंआयुष्मान कार्ड भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आपके द्वार आयुष्मान अभियान चल रहा है इसके अन्तर्गत जिले के सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रो में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएसओ आरएचओ, आयुष्मान आपरेटरो एवं च्वॉईस सेंटरों (कामन सर्विस सेंटरो) में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस क्रम में नगर पालिका निगम कोरबा में 12 जून 2023 महाभियान प्रारंभ किया गया है। अगली कड़ी में 14 एवं 15 जून 2023 को भी विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए परिवार के लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके तहत जिले के सभी शहरी तथा ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो, मेडिकल कॉलेज कोरबा एवं च्वॉईस सेंटरो के माध्यम से शिविर-भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगें। शिविर स्थल पर हितग्राहियों को लाने के लिये क्षेत्र के मितानिन को जिम्मेदारी दी गई हैं। ऐसे हितग्राही जिनका अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, वे नियत तिथि को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन करवा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हितग्राही अपने नजदीकी मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा च्वॉईस सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटरो) एवं जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा पंजीकृत निजी चिकित्सालय में आवश्यक दस्तावेज राशनकार्ड एवं अपडेटेड आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनवा सकते है। जिसका निःशुल्क पीव्हीसी कार्ड राज्य स्तर से हितग्राही को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 104 जारी किया गया है। जिसके माध्यम से आमजन आयुष्मान कार्ड पंजीयन संबंधी किसी प्रकार की शिकायत अथवा असुविधा के संबंध में 104 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकतें है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना से संबंधित अधिक जानकारी, समस्या निवारण अथवा शिकायत के लिये हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 104 अथवा 14555 में किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है। साथ ही कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा शासकीय एवं निजी पंजीकृत अस्पताल में उपस्थित होकर आयुष्मान मित्र से संपर्क किया जा सकता है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में 46 शासकीय चिकित्सालय एवं 17 निजी चिकित्सालय पंजीकृत है। सीएमएचओ  कोरबा के द्वारा सभी मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को निर्देशित किया गया है कि जिले में छूटे सभी परिवारों व सदस्यों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा च्वॉईस सेन्टरों ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंजीकृत निजी चिकित्सालय में उपस्थित होकर परिवार के सभी सदस्यों का पृथक-पृथक आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराकर प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख तक का एवं अन्य गंभीर बीमारियों हेतु मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से 20 लाख तक का उपचार लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This