Friday, August 1, 2025

“इंडियन ओवरसीज बैंक में सरकारी नौकरी का मौका, 9 मार्च तक करें आवेदन”

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्रेंटिसशिप के 750 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। जो कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट iob.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ध्यान रखें की ऑनलाइन फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि 9 मार्च 2025 तक भरा जा सकता है, उसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।

क्या है योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही 1 मार्च 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.iob.in के अंतर्गत “Careers” सेक्शन में जाकर या वेबसाइट www.bfsissc.com के अंतर्गत “Career Opportunities” सेक्शन में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को एप्लीकेशन फीस के रूप में 944 रुपये, एससी/ एसटी वर्ग को 708 रुपये और पीएच (दिव्यांग) वर्ग को 472 रुपये जमा करना होगा।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑनलाइन रिटेन टेस्ट से होकर गुजरना होगा। ऑनलाइन टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 100 पूर्णांक होगा। रिटेन टेस्ट में जनरल/ फाइनेंसिंग अवेयरनेस से 25 प्रश्न, जनरल इंग्लिश विषय से 25 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एवं रीजनिंग एप्टीट्यूड से 25 प्रश्न और कंप्यूटर or सब्जेक्ट नॉलेज से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।

जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल रहेंगे उनको लोकल लैंग्वेज टेस्ट से गुजरना होगा। सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा। Metro ब्रांच में तैनाती होने पर अभ्यर्थियों को 15000 रुपये प्रतिमाह, Urban क्षेत्र में नियुक्ति होने पर 12000 रुपये प्रतिमाह और Semi-Urban / Rural क्षेत्र में नियुक्ति होने पर अभ्यर्थियों को 10000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा।

Latest News

Virat Kohli ने रचा इतिहास: तीनों फॉर्मेट में 900+ ICC रेटिंग पाने वाले पहले क्रिकेटर बने

Virat Kohli का ICC रैंकिंग में इतिहास रचने वाला परफॉर्मेंस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने एक और...

More Articles Like This