Monday, October 20, 2025

राज्यपाल श्री रमन डेका ने एकलव्य विद्यालय में लगाया आंवला का पौधा, छात्रों से संवाद कर बढ़ाया उत्साह”

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा 12 जुलाई 2025/छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में आंवला के पौधे रोपे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की, ताकि धरती को हरा-भरा और जीवनदायिनी बनाया जा सके।

गढ़वा झारखण्ड का फरार मवेशी तस्कर को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व में 3 मवेशी तस्कर से 5 लाख 50 हजार के 21 मवेशी की गई थी जप्त
इस अवसर पर राज्यपाल श्री डेका ने परिसर में संचालित एकलव्य विद्यालय और शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने छात्रों से परिचय लेते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और जीवन में सफलता पाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने का संदेश दिया।
राज्यपाल श्री डेका ने एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य से संस्था में छात्रों की संख्या, शिक्षकों की उपलब्धता और शिक्षण व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली।
साथ ही आईटीआई में संचालित ट्रेड्स की जानकारी प्राप्त कर उनके स्वरोजगार व रोजगार संभावनाओं पर भी चर्चा की।
इस दौरान कलेक्टर श्री अजीत वसंत, एसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी, डीएफओ कटघोरा श्री कुमार निशांत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

Fraud case: गांव के भोले-भाले किसानों को बनाया निशाना, ठगों की ठोस योजना

Fraud case जशपुर (छत्तीसगढ़), 19 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी ने...

More Articles Like This